जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में रामानुजन गणित क्लब बड़े मुरमा द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया, प्रतिवर्ष 22 दिसंबर को रामानुजन जी के जन्मदिन को गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है समग्र शिक्षा रायपुर के निदेशक एवं जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसके मुख्य अतिथि प्राचार्य जीवन दास एवं मुख्य वक्ता कांताप्रसाद सर रहे इस कार्यक्रम में निबंध लेखन, रंगोली, पोस्टर्स, भाषण, मॉडल प्रदर्शन तथा रामानुजन की फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
read more: Jagdalpur News :”प्राचीन छत्तीसगढ़ में कला और वास्तुकला” विषय पर संगोष्ठी महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय रायपुर में आयोजित
नीलिमा एवं साथियों द्वारा गणित में नवाचार के माध्यम से अंकों की पहचान प्रस्तुत की गई, छात्र- छात्राओं के द्वारा रामानुजन जी के बारे में अपने विचार व्यक्त किए गए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डी के देवांगन ने दैनिक जीवन में गणित के महत्व पर प्रकाश डाला एवं मुख्य वक्ता कांता प्रसादसर ने गणित को सरल विषय बताते हुए बच्चों के साथ सरल ट्रिक साझा किया कार्यक्रम में मनीष अहीर ने विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ-साथ रामानुजन के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को याद किया तथा कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चे प्रेरित होते हैं इस कार्यक्रम में- छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी पूरे कार्यक्रम में माध्यमिक शाला एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक गण उपस्थित रहे।