बेमेतरा। CG NEWS : बेमेतरा प्रीमियर लीग 2024 रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में 14 दिसंबर से 22 तक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि दीपेश साहु विधायक बेमेतरा व विशिष्ट अतिथि विजय सिन्हा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीम 130 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।इस प्रतियोगिता में 10,10 ओवरों का मैच प्रतिदिन रखा गया था। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले टीमों को ट्रॉफी के साथ क्रमशः सत्तर हजार, चालीस हजार ,व बीस हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। इस प्रतियोगिता की ट्रॉफी की खासियत यह है कि इन्हें तमिलनाडु के पल्ली कल्ली शहर से लाया गया है। विधायक दीपेश साहु ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। खेलो में सहभागिता करने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इस प्रकार के आयोजन से युवा खिलाड़ियों को विकसित करने का बेहतर प्लेटफार्म होता है। बल्कि समाज को भी एक नई दिशा देने का काम करता है। नए खिलाड़ियों के लिए बहुत ही सशक्त प्लेटफार्म है। जिससे वे अपने अंदर की प्रतिभाओं का बेहतर कर देश व शहर का नाम रोशन कर सके। बेमेतरा प्रीमियर लीग 2024 के आयोजक समिति ने विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच भवानी एकादशी व बेमेतरा किंग्स इलेवन के बीच 10,10 ओवरों का मैच खेला गया। जिसमे भवानी एकादशी ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट पर 126 रन बनाकर आउट हुए। बेमेतरा किंग्स इलेवन ने 8 ओवरों में ही 4 विकेट पर 127 रन बनाकर बेमेतरा प्रीमियर लीग मैच के विजेता बना।