कोरबा। CG NEWS : कोरबा जिले में भारी वाहनों के कारण सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। बीती रात करीब तीन बजे हरदीबाजार थाना क्षेत्र के सरईश्रृंगार गांव में एक तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रक ने देव लाल महिलांगे के मकान में घुसकर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन मकान को भारी नुकसान हुआ है, जिससे पूरा परिवार सदमे में है।
हादसे का विवरण बताते हुए, मकान मालिक देव लाल महिलांगे ने कहा कि यह मकान किराए पर देने के लिए बनवाया गया था, और हादसे में उन्हें लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हादसे की एक राहत की बात यह रही कि रात के वक्त मकान में कोई भी व्यक्ति नहीं था, जिससे जान-माल की हानि से बचा जा सका।
यह हादसा उस रास्ते पर हुआ, जो कोयला लोड ट्रकों के लिए प्रमुख मार्ग है, जो गेवरा और दीपका खदान से कोयला लेकर जाते हैं। तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण इस मार्ग पर लगातार हादसे हो रहे हैं, खासकर रात के समय में। हादसे में हुए नुकसान के बाद, मकान मालिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं।