गरियाबंद – त्रिस्तरी पंचायत चुनाव के आरक्षण को चल रही सुगबुगाहत को सोमवार को राज्य शासन ने विराम लगा दिया है। चुनाव तिथि को लेकर चल रहे संशय के बीच राज्य शासन ने जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के निर्वाचन के लिए आरक्षण की कार्यवाही के लिए आदेश जारी कर दिए है। इसके तहत 23 दिसंबर से 30 दिसंबर के मध्य आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए है। राज्य शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने भी आरक्षण की कार्यवाही के लिए तिथि जारी कर दी है। आगामी 28 और 29 दिसंबर को पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की स्तिथि स्पष्ट हो जाएगी।
जानकारी के मुताबिक पहले 28 दिसंबर को जिले के सभी जनपद पंचायतो के ग्राम पंचायत के सरपंच/पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थान के आबंटन/आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी।
इसके ठीक एक दिन बाद 29 दिसंबर को जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष / सदस्य के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थान के आबंटन/आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी।
इधर, आरक्षण की कार्यवाही के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने प्राधिकृत अधिकारी की घोषणा कर दी है। जिसके अनुसार जनपद पंचायत गरियाबंद के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद अर्पिता पाठक, छुरा जनपद पंचायत के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुरा राम सिंह सोरी, फिंगेश्वर जनपद पंचायत के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजिम विशाल महाराणा, मैनपुर जनपद पंचायत के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर पंकज डाहिरे, देवभोग जनपद पंचायत के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवभोग तुलसीदास मरकाम को प्राधिकृत अधिकारी घोषित किया गया है। देखे सूची