कोरबा | CG: बुंदेली गांव में एक हिंसक घटना सामने आई है, जहां पुरानी रंजिश को लेकर युवकों ने मिलकर एक व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति बाल बाल बच गया, जिसके सिर पर गंभीर चोट आई है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी फरार चल रहे है।
पुरानी रंजिश को लेकर कोरबा के बुंदेली गांव में दो युवकों ने मिलकर एक व्यक्ति को लहुलुहान कर दिया। नहाने जाने के नाम पर घर से निकले रवि सांडेय नामक व्यक्ति पर संजय और प्रशांत नामक दो युवकों ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में रवि बाल बाल बच गया, जिसके सिर पर गंभीर चोट लगी है।
आनन-फानन में परिजनों ने रवि को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती किया है,जहां उसका उपचार जारी है। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार चल रहे है। घायल की पत्नी ने पुलिस से शिकायत की है। पत्नी ने कहा,कि मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होती, तो वह एसपी से शिकायत करेगी।
बता दें कि कुल्हाड़ी के हमले में रवि के सिर पर गंभीर चोट लगी है। सही समय पर उसे उपचार मिल गया,इस कारण उसकी जान बच गई,नहीं तो कुछ भी हो सकता था। बहरहाल मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है यह देखने वाली बात होगी।