Rajnandgaon News : राजनांदगांव शहर के पेंड्री रविदास वार्ड में शराब दुकान खोले जाने की प्रक्रिया को लेकर वार्ड के लोगों ने कड़ा विरोध जागते हुए बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर शराब दुकान नहीं खोलना की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर जन आंदोलन करते हुए चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।
इन्हें भी पढ़ें : Sunny Leone Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना की राशि मामले में सनी लियोन का आया रिएक्शन, बोली – नाम और पहचान का गलत इस्तेमाल किया गया
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे शहर के पेन्ड्री वार्ड के लोगों ने यहां प्रस्तावित शराब दुकान के मामले में विरोध जाताया है। वार्ड के लोगों का कहना है कि कई बार ज्ञापन देने के बाद भी शराब दुकान नहीं खोलने को लेकर कोई ठोस आश्वासन उन्हें नहीं मिला है। आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर वार्ड वासियों ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखी है और शराब दुकान खोले जाने की प्रक्रिया का विरोध जताया है।
वार्ड के मनीष झा ने बताया कि पेन्ड्री वार्ड में शराब दुकान नहीं खोले जाने को लेकर वार्ड वासियों के द्वारा कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, आईजी कार्यालय, विधानसभा अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में अब प्रधानमंत्री कार्यालय में पत्र के माध्यम से शराब दुकान नहीं खोले जाने को लेकर अपनी मांग करेंगे।
शराब दुकान खोले जाने की प्रक्रिया से आक्रोशित पेन्ड्री वार्ड के लोगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर शराब दुकान का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की और शासन- प्रशासन से प्रस्तावित शराब दुकान को इस वार्ड में निरस्त करने की मांग की है।