बिलासपुर। CG CRIME : शहर में एक सनसनीखेज ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। एक महिला से सोशल सर्विस (यूट्यूब) में निवेश करने का झांसा देकर 35 लाख 70 हजार रुपये ठग लिए गए। महिला को यूट्यूब चैनल के माध्यम से गरीबों की सेवा कार्यक्रम दिखाए गए, जिसके बाद उसे अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। महिला ने साइबर रेंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इन्हें भी पढ़ें : WhatsApp : 1 जनवरी से इन 20 से अधिक Smartphones पर नहीं चलेगा वॉट्सऐप, देखें लिस्ट
साइबर रेंज ने इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीएसपी निमितेश सिंह परिहार ने बताया कि वर्ष 2020 में महिला ने यूट्यूब (YouTube) चैनल पर एक कमेंट किया था, जिसके बाद उसे संपर्क करने के लिए नंबर भेजा गया। वहाँ से महिला को निवेश करने का झांसा दिया गया और अलग-अलग किश्तों में पैसा जमा करने के लिए कहा गया।
महिला ने दो साल में 35 लाख 70 हजार रुपये ट्रांसफर किए, लेकिन जब उसने मुनाफा मांगा तो उसे केवल शीघ्र ट्रांसफर का झांसा दिया गया। महिला ने जब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात की, तो जालसाजों ने उसे पैसे वापस लौटाने का आश्वासन दिया। अंत में महिला अपने बेटे के साथ साइबर पुलिस के पास पहुंची, जहां अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है।
WhatsApp : 1 जनवरी से इन 20 से अधिक Smartphones पर नहीं चलेगा वॉट्सऐप, देखें लिस्ट