कोरबा। CG NEWS : जिले के कोरबी धतूरा गांव में रहने वाला एक युवक मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल आकर काफी पछता रहा है। हाथ में सामान्य जख्म का उपचार कराने वह अस्पताल आया हुआ था, जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे ऐसा इंजेक्शन लगा दिया, कि पूरे शरीर में संक्रमण फैल गया। पूरे शरीर में छाले और फोड़े हो गए हैं,जिससे युवक काफी परेशान है। फिलहाल युवक का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के बिस्तर पर मौजूद इस युवक का नाम सतीश राठौर है। कोरबा जिले के कोरबी धतूरा गांव का निवासी सतीश कुष्ठ रोगी है। हाथ में हुए सामान्य से जख्म का उपचार कराने वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा था,जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे ऐसा इंजेक्शन लगाया,कि संक्रमण पूरे शरीर में फैल गया। शरीर के हर अंग में छाले,फोड़े फुंसी उग आए हैं,जिससे युवक का खाना,पीना और नित्य कर्म करना मुश्किल हो गया है। युवक ने बताया,कि अपने परिवार में वह बिलकुल अकेला है। दूसरों के सहारे उसकी जीविका चलती है। शासन प्रशासन के किसी भी योजना का लाभ उसे नहीं मिलता है। उपर से संक्रमण होने के चलते उसकी जीना पूरी तरह से दुश्वार हो गया।
युवक सतीश राठौर का उपचार अस्पताल में जारी है, वो चाहता है,कि उसका उपचार सही ढंग से हो जाए ताकी उसे परेशानियों का सामना ना करना पड़े।