CG NEWS : छत्तीसगढ़ में युवां बेरोजगारों के लिए SIS कंपनी एक वरदान साबित हो रही है, छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने जिले के खड़गवां थाने में SIS कंपनी ने एक भर्ती कैंप का आयोजन किया। जहां जवानों का शारीरिक माप लेकर फार्म भरवाए गए। एमसीबी जिला में SIS कंपनी की ओर से जवानों की भर्ती ले रहे SI अंगद कुमार कन्नौजिया ने बताया कि यहां सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर और CIT व SIS टर्मिनेक्स के पद पर भर्ती लिया जा रहा है।
सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती
सुरक्षा जवान के लिए 400 पद और सुपरवाइजर के 200 पदों पर भर्ती होना है। उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षा जवान के लिए 5 फीट 6 इंच और 168 सेमी और CIT के लिए 165 सेमी और वजन 52 से 90 किलोग्राम के बीच होना अनिवार्य है। आपको बता दे कि चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग के पश्चात राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर दुर्ग, भिलाई जैसे बड़े शहरों में पदस्थापना किया जाएगा जिनका वेतन 16000 से लेकर 22000 के बीच होगा वही ट्रेनिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए ट्रेनिंग कराया जाएगा जा विभिन्न आवश्यकता वाले समान कंपनी मुहैया कराएगी हालांकि ट्रेनिंग से पूर्व इन खर्चों के लिए कंपनी 10000 का भुगतान भी चयनित अभ्यर्थियों से ले रही है।
बाइट – अंगद कुमार कन्नौजिया, SI, SIS कंपनी।