गरियाबंद में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी मण्डल के तत्वाधान में नगर के अटल चौक में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने एक-एक कर अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक जीवन सहित उनके जीवन से जुड़ी स्मृतियों को साझा किया।नगर के अटल चौक पर सभी नेता सुबह करीब १२ बजे एकत्रित हुए। जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
1998 में जब देश राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा था, अटल जी ने स्थिरता और सुशासन का मॉडल प्रस्तुत किया था अटल जी ने – जिला महामंत्री अनिल चन्द्रकार
वरिष्ठ भाजपा नेता जिला महामंत्री अनिल चंद्रकार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी भले ही हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनके अंदर देश को लेकर प्रेम और देश भक्ति के भाव थे। इसी वजह से उन्हें देश की जनता ने तीन बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि 1998 में जब देश राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा था, अटल जी ने स्थिरता और सुशासन का मॉडल प्रस्तुत किया। उन्होंने भारत को नव विकास की दिशा देने में अटल जी की भूमिका को याद करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने आईटी और टेलिकॉम क्षेत्र में क्रांति लाते हुए तकनीक को आम आदमी तक पहुंचाया। स्वर्णिम चतुर्भुज योजना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसे प्रकल्पों ने भारत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई।
ध्रुव तारे के समान अनंत काल तक देशवासियों को *राष्ट्रसेवा* के पथ पर दिशा दिखाते रहेंगे अटल जी- सुमित पारख मंडल अध्यक्ष
मंडल अध्यक्ष सुमित पारख भाई साहब ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर लिखा कि, “भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री, भाजपा के संस्थापक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूं. अपने विचारधारा के प्रति समर्पण और मूल्य-आधारित राजनीति से अटल जी ने देश में विकास और सुशासन के नए युग की शुरुआत की. सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को कार्य संस्कृति बनाने वाले वाजपेयी जी ने देश की सुरक्षा और जनकल्याण को सदैव सर्वोपरि रखा. राजनीतिक जीवन में शुचिता और आत्मसंयम से उन्होंने भाजपा को जनप्रिय बनाया. अटल जी ध्रुवतारे के समान अनंत काल तक देशवासियों को राष्ट्रसेवा के पथ पर दिशा दिखाते रहेंगे.”
ये रहे उपस्थित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के ज़िला महामंत्री अनिल चन्द्राकर , पूर्व ज़िला महामंत्री रिखीराम यादव , पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके ने उनकी जीवनी और भाजपा में उनके योगदान की विस्तृत व्याख्या की एवं मण्डल अध्यक्ष सुमित पारख ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आसिफ़ मेमन ने किया गरियाबंद के अनूप भोंशले , फ़ारूख़ चौधरी , घनश्याम सिन्हा , मिलेश्वरी साहू , आसिफ़ मेमन , बिन्दु सिन्हा , धनंजय नेताम , प्रहलाद ठाकुर , तनू साहू , सरला उईके , प्रकाश यादव , विनोद नेताम , प्रकाश सोनी , सूरज सिन्हा , यश मिश्रा , नमन सेन , सौरभ पांडेय,मण्डल के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।