आरंग। उपरोक्त व्यक्ति दिनांक 22.12.2024 को अपने घर से रायपुर गया था जो घर ना पहुंचने पर परिजनों की सूचना पर थाना आरंग मे गुम इंसान दर्ज किया गया है। गुमशुदा व्यक्ति का नाम जनक तिवारी उम्र 55 साल है। अगर ये व्यक्ति कहीं भी दिखे या इनकी कोई जानकारी हो तो मोबाइल नंबर-7000596558 ,7804954913, 8640075193 दिगंबर प्रसाद तिवारी भाऊ अकोली आरंग को सूचित करे।
READ MORE: CG NEWS : पिछड़ा वर्ग का आरोप – नगरीय निकाय में आरक्षण में हुई कटौती, 30 को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान