रायपुर। आगामी रबी सीजन में फसलों के सिंचाई के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा बांधों एवं सिंचाई जलाशयों से 2 लाख 16 हजार 924 हेक्टेयर रकबे में जलापूर्ति का जिलेवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रमुख अभियंता जल संसाधन जयंत पवार ने बताया कि राज्य के जांजगीर-चांपा जिले में हसदेव बांगो एवं हसदेव कछार परियोजना के माध्यम से सर्वाधिक 1 लाख 20 हजार 715 हेक्टेयर रकबे में जलापूर्ति की जाएगी।
इसी तरह महानदी परियोजना एवं महानदी गोदावरी कछार परियोजना के माध्यम धमतरी जिले से 19 हजार 491 हेक्टयर, रायपुर जिले में 3439 हेक्टेयर, बालोद जिले में 7416 हेक्टेयर तथा बस्तर जिले में 4390 हेक्टेयर में जलापूर्ति का लक्ष्य है। महानदी परियोजना के माध्यम से कांकेर जिले में 3732, कोण्डागांव में 965, दंतेवाड़ा मंे 850, नारायणपुर में 340 तथा सुकमा में 170 हेक्टेयर में सिंचाई का लक्ष्य है।
बलौदाबाजार जिले में महानदी गोदावरी कछार परियोजना के माध्यम से 1337 हेक्टेयर में, गरियाबंद जिले में 1208 हेक्टेयर, दुर्ग में 486, बेमेतरा में 490, राजनांदगांव में 4565, कबीरधाम में 2500 तथा महासमुन्द जिले में 3680 हेक्टेयर रकबे में सिंचाई का लक्ष्य है। हसदेव कछार परियोजना के माध्यम से रायगढ़ जिले में 1865 हेक्टेयर, कोरबा में 330, बिलासपुर में 7890, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1682 तथा मुंगेली जिले में 8040 हेक्टेयर में जलापूर्ति का लक्ष्य है।
हसदेव गंगा कछार परियोजना के माध्यम से सरगुजा जिले में 9567 हेक्टेयर, बलरामपुर में 3382, सूरजपुर में 1773, कोरिया में 5237 तथा जशपुर जिला में 1384 हेक्टेयर में जलापूर्ति का लक्ष्य है।