भाजपा में जिला अध्यक्ष की घोषणा को लेकर सरगर्मी में बढ़ गई है। दिल्ली में हुई कार्यकारिणी की बैठक के बाद अब जिले की कमान किसे मिल रही, अगला जिला अध्यक्ष कौन होगा इसे लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।
चर्चा है कि 30 या 31 दिसंबर को किसी भी समय भाजपा के जिलाध्यक्ष की घोषणा हो सकती है। बता दे कि भाजपा ने हर जिले से तीन तीन नामों के पैनल तैयार किए थे। जिसे लेकर प्रदेश नेतृत्व शनिवार को दिल्ली पहुंचा था। दिल्ली में हाई लेवल की मीटिंग के बाद जिला अध्यक्ष के नाम में मोहर लगने की खबर है। फिलहाल मीटिंग के बाद पैनल में शामिल जिला अध्यक्ष के संभावित नाम सामने आ गए है, जिसमें प्रत्येक जिले से तीन तीन नाम शामिल है…
*भाजपा जिला अध्यक्षों का पैनल
रायपुर शहर- रमेश ठाकुर,ओंकार बैस,सत्यम दुआ.
रायपुर ग्रामीण-श्याम नारंग,अनिल अग्रवाल,अशोक सिन्हा
गरियाबंद- अनिल चंद्राकर, पुनीत राम सिन्हा,योगेश शर्मा
बलौदा बाजार- आनंद पारख, कृष्ण अवस्थी,ओमप्रकाश चंद्रवंशी.
धमतरी- प्रकाश बैस,कविंद्र जैन, महेंद्र पंडित.
महासमुंद-येत राम साहू,संजय शर्मा प्रदीप चंद्राकर.
कोरबा- मनोज शर्मा, गोपाल मोदी, संतोष देवांगन.
दुर्ग- सुरेंद्र कौशिक, कांतिलाल जैन, कांतिलाल बोथरा.
भिलाई- पुरुषोत्तम देवांगन,नटवर ताम्रकार, महेश वर्मा.
बिलासपुर- दीपक सिंह ठाकुर, प्रदीप कौशिक, किशोर राय.
बिलासपुर ग्रामीण -मोहित जायसवाल, अवधेश अग्रवाल, एस कुमार मनहर.
कोंडागांव- सेवक राम नेताम,अनीता नेताम, आकाश मेहता
बालोद- सेमन देशमुख,देवेंद्र जायसवाल, नरेश यादव.
राजनांदगांव- कमल सिंह राजपूत, सौरभ कोठारी,रविंद्र
महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर- श्रीमती चंपा देवी पावले( पूर्व विधायक),वीरेंद्र सिंह राणा, जमुना पांडेय.
बेमेतरा- अजय साहू, बलराम पटेल, दयावंत बंधे.
नारायणपुर -श्रीमती संध्या पवार जयप्रकाश शर्मा, गौतम गोलछा. इत्यादि.