इंडियन आर्मी में भर्तियां निकली हैं. ये भर्तियां कुल 625 पदों पर होनी हैं. अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, तो आप इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. ये भर्तियां इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME)में निकली हैं. ये आवेदन भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए मांगे गए हैं. इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा.
read more: Indian Team Announced For Test Series : दक्षिण अफ्रीका दौरे और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कई नए और हैरान करने वाले नाम, देखें पूरा स्क्वॉड
वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 12वीं पास की हो और उनके पास आईटीआई से संबंधित डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में सशस्त्र बलों का अनुभव भी हो. खास बात यह है कि अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए
सैलेरी
इंडियन आर्मी में निकली इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद उनको रिटेन एग्जाम देना होगा यही नही अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट भी होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेडिकल टेस्ट होंगे. तब जाकर फाइनल सेलेक्शन होगा. जहां तक सैलेरी की बात है अलग अलग पदों के लिए अलग अलग पे स्केल तय है. कुछ पदों के लिए पे मैट्रिक्स लेवल 5 पे बैंड 4 के तहत 5200-20200 ग्रेड पे 2800 मिलेगा. जो लगभग 21,500-34,900 के बीच होगा.