मरवाही। मरवाही उपचुनाव में अब सातवें राउंड की गिनती जारी है, जो जल्द ही नए परिणाम लेकर सामने आएगी। इससे पहले छह राउंड पर नजर डाली जाए तो भाजपा को पहले राउंड से झटका लगना शुरू हो गया था, जो छठवें राउंड तक यथावत रहा और अब आलम यह है कि इन 6 राउंड में ही कांगे्रस प्रत्याशी केके धु्रव ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है।
मरवाही में कुल 77 फीसदी मतदान हुआ था, जिसके मुताबिक कुल 1 लाख 48 हजार से ज्यादा मतों की गिनती होनी है। 6 राउंड के सामने आए परिणाम पर नजर डालें तो कांग्रेस ने 14 हजार से ज्यादा मतों की लीड हासिल कर ली है, जबकि भाजपा को इतने मत भी हासिल नहीं हुए हैं। ताजा परिस्थितियों में कांग्रेस को 26183 तो भाजपा को 11507 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं नोटा की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।