मरवाही। आज मंगलवार है। इससे पहले मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान भी 3 नवंबर यानी मंगलवार को ही हुआ था। यह अपने आप में एक बड़ा संयोग है, तो बड़ा सवाल भी कि आखिर यह मंगलवार किसके लिए मंगलकारक साबित होने वाला है।
मरवाही के रण में जिस तरह के नतीजे अभी तक सामने आए हैं, कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ0 केके धु्रव ने साढ़े 14 हजार से ज्यादा मतों की लीड हासिल कर ली है, उससे यह तो स्पष्ट नजर आने लगा है कि आज मंगलवार, उनके लिए मंगलकारी खबर लेकर आएगा।
मरवाही के चुनावी रण पर जहां 1 लाख 48 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने प्रत्याशियों के हक में अपना फैसला 3 नवंबर को दे दिया था, आज 10 नंवबर को उसके परिणाम सामने आ रहे हैं। ताजा परिस्थितियों में कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी को काफी पीछे छोड़ दिया है। भाजपा प्रत्याशी डाॅ. गंभीर सिंह को अब तक जितने मत प्राप्त हुए हैं, उसके मुकाबले कांग्रेस की लीड कहीं ज्यादा हो चुकी है, जिसकी भरपाई असंभव प्रतीत हो रही है।
बहरहाल आज का परिणाम 21 राउंड के बाद ही फाइनल होगा, जिसमें अभी भी 14 राउंड की गिनती शेष है, लेकिन जिस तरह से रूझान सामने आएं हैं, उसके मुताबिक यह तय हो गया है कि मरवाही का रण कांग्रेस पूरी दमदारी से जीतने वाली है। फिर भी अंतिम परिणाम का इंतजार है।