बालोद । नौकरी लगाने के नाम पर विभिन्न लोगो से 5 लाख 50 हजार रूपये लेकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 04 साल से घटना घटित कर अपने निवास राजहरा से लगातार फरार था।घटना के बाद से आरोपी अपने मूल निवास को छोड़कर कांकेर जिला में रिश्तेदार के घर अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था । विशेष संसूचना के द्वारा आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है।
जानकारी के मुताबिक घटना का संक्षिप्त विवरण यह है कि प्रार्थी दयाल दास पता कच्चे दफाई राजहरा ने दिनांक 18.03.17 को थाना में एक लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि आरोपी सोम प्रकाश सार्वा के द्वारा बीएसपी में प्लोट अटेंडेट के पद पर नौकरी लगाने के नाम से 01. दयाल दास से 01 लाख रूपये 02. मनीष दास मानिक पुरी से 01 लाख रूपये एवं 03. कमल सिंग ठाकुर से 03 लाख 50 हजार रूपये कुल 05 लाख, 50,000 हजार रूपये नगद लेकर धोखाधड़ी किया है। प्रकरण में आरोपी कि पता साजी सतत की जा रही थीं।
इस सूचना की तस्दीक एवं आरोपी की पता साजी हेतु तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए राजहरा पुलिस को भेजकर घेरा बंदीकर आरोपी पकड़ा गया है । आरोपी को दिनांक 09.11.2020 को गिरफतार कर रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।