रायगढ़ | CG NEWS: जिले में क्षेत्र में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। चीफ इंजीनियर रायगढ़ रिजनल पी.वी. संजीव ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्कल रायगढ़ चांपा में अब तक 50 लोगों ने सोलर पैनल प्लांट लगवा लिया है। इसके साथ ही 1300 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं और लगभग 8000 रजिस्ट्रेशन अब तक किए गए हैं। इस योजना के तहत उपभोक्ता सौर ऊर्जा का लाभ उठा रहे हैं और उनकी बिजली खर्च में भारी कमी आ रही है।
चीफ इंजीनियर रायगढ़ रिजनल श्री संजीव ने कहा कि इस योजना के तहत 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा पहले और दूसरे किलोवाट के प्लांट्स पर क्रमशः 30-30 हजार रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। वहीं, तीसरे किलोवाट पर 18 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। इससे उपभोक्ताओं को सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा का लाभ मिलने के साथ-साथ उनके बिजली बिल में भी कमी आएगी। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत उपभोक्ता 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाकर हर महीने 360 यूनिट बिजली उत्पादन कर सकते हैं।
इससे हर साल 16 हजार रुपए तक का खर्च बच सकता है। इसके अलावा, इस योजना में आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को बैंक से 2 लाख रुपए का लोन और 78 हजार रुपए की सब्सिडी भी मिलेगी। सोलर पैनल की लाइफ 25 साल की होती है, जिससे उपभोक्ता इस अवधि में लगभग 4 लाख 21 हजार 200 रुपए की बचत कर सकते हैं।
यह योजना रायगढ़ के उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। अब तक इस योजना के अंतर्गत कई उपभोक्ताओं ने आवेदन किया है, और आने वाले दिनों में अधिक लोग इससे जुड़ने की संभावना है। यह पहल प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।