रायपुर – आरंग। RAIPUR BREAKING : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के आरंग में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जनपद सदस्यों की आरक्षण की लॉटरी प्रक्रिया जनपद पंचायत सभा हाल में पूर्ण हो गई है, जिसमें चपरीद, रानीसागर, बनरसी और बाना में अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, वहीं कुरुद में अनुसूचित जन जाति महिला आरक्षित है। जिससे अब चुनावी माहौल और भी दिलचस्प हो गई है, वहीं कई लोगों को निराशा का सामना करना पड़ा है।
इन्हें भी पढ़ें : ARANG BREAKING : नगर पंचायत समोदा में अध्यक्ष पद ओबीसी मुक्त के लिए आरक्षित, देखिए 124 नगर पंचायतों के आरक्षण की पूरी लिस्ट
देखिए किस जनपद सदस्यों का आरक्षण –