रायपुर। Chhattisgarh : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को नए साल का तोहफा देते हुए राज्य में दो नई खेल अकादमियों की स्थापना को मंजूरी दी है। ये अकादमियां राजधानी रायपुर में टेनिस और राजनांदगांव में हॉकी के क्षेत्र मे गुरुचरण सिंह होरा (Gurucharan Singh Hora) ने इसके लिए सीएम साय का आभार जताया है।
इन अकादमियों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अत्याधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। खिलाड़ियों को उत्कृष्ट कोचों के मार्गदर्शन में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वे अपने खेल कौशल को निखार सकें। टेनिस और हॉकी के क्षेत्र में यह पहल खिलाड़ियों को देश और विदेश में छत्तीसगढ़ की एक नई पहचान दिलाने में सहायक होगी। टेनिस और हॉकी अकादमियों की स्थापना से खिलाड़ियों को अपने हुनर को और अधिक सशक्त बनाने का अवसर मिलेगा। इन अकादमियों में न केवल प्रशिक्षण बल्कि मानसिक और शारीरिक विकास के लिए भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इससे राज्य में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और नई पीढ़ी को खेल के क्षेत्र में करियर बनाने का प्रोत्साहन मिलेगा।
इस अवसर पर टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है, इससे युवाओं को काफी प्रोत्साहन मिलेगा कि रायपुर जैसे जिले में एक टेनिस अकादमी की शुरुआत होगी हालांकि इसका इंफ्रास्ट्रक्चर बनकर तैयार हो चुका है जल्द ही पर काम शुरू हो जाएगा मैं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने राजनांदगांव में हॉकी अकादमी और रायपुर जिले में टेनिस अकादमी खोलने की घोषणा की है।