रायपुर। GRAND NEWS : श्रवण बाधित के बच्चे जो भगवान का दूसरा रूप होते हैं, जो ना बोल पाते हैं और ना ही सुन पाते हैं ऐसे में उनकी जिंदगी को साकार करने के लिए सिंघानिया और संतोष अग्रवाल परिवार द्वारा एक स्कूल खोला गया जो कि संतोष अग्रवाल ग्रोथ अकादमी के नाम से है। यह स्कूल उन बच्चों को आगे बढ़ाने में सहायता करेगा जो मूक बाधित हैं। आज इसका उद्घाटन राजधानी में किया गया जहां कैबिनेट मंत्रियों से लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी शामिल हुये।
इस कार्यक्रम में शहर के तमाम बड़ी हस्तियों को भी बुलाया गया था, जहां टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण होरा ने भी शिरकत की। इस कार्यक्रम की भव्यता तब हुई जब दिव्यांग बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति का सभी दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
विधानसभा डॉ रमन सिंह का कहना है कि ऐसे बच्चे भगवान का रूप होते हैं हम सिंघानिया और संतोष अग्रवाल जी को धन्यवाद देना चाहते हैं जो इन बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे नए स्कूल का निर्माण कर रहे हैं, मैं आज से नहीं बल्कि शुरू से ऐसे बच्चों के प्रति स्नेह का भाव रखता हूं जो बच्चे मूक बाधित होकर भी प्रदेश और देश में अपना नाम कमा रहे हैं मैं ऐसे बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।