CG CRIME : बिलासपुर जिले में पुलिस ने कच्ची महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पचपेड़ी और सीपत थाना क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार, पचपेड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 38 वर्षीय रामकुमार गौड़ को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 27 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। वही शिव कुमार से 45 पांव देशी शराब जब्त किया गया। पुलिस ने गुप्त सूचना पर रेड कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। रामकुमार और शिवकुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
वहीं इधर, सीपत थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कार्यवाही करते हुए 40 वर्षीय कौशिल्या बाई, 21 वर्षीय सती बाई गोड़ और 58 वर्षीय सालिक राम साहू को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से कुल 33 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। और आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।