रायपुर। RAIPUR : राज्य सरकार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 18 की उपधारा (8) के अंतर्गत राज्य की ओर से पैरवी करने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता डी. पी. साहू को विशेष न्यायालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ (ACB/EOW) का विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है। जिसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।
अधिवक्ता साहू के नियुक्ति के पश्चात् ज़िला व सत्र न्यायालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ के अधिवक्ता भगवानू नायक, अधिवक्ता जवाहर सोनबेर, अधिवक्ता अंकुर दीप, अधिवक्ता गजेंद्र सोनकर, अधिवक्ता उर्वशी घोष, अधिवक्ता शालविन शर्मा, अधिवक्ता हिमांशु शर्मा, अधिवक्ता पारस नायक आदि अधिवक्ताओं ने साहू को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस दौरान विशेष लोक अभियोजक डी. पी. साहू ने कहा शासन के द्वारा मुझे बड़ी ज़िम्मेदारी दी गयी, अपने पदीय कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाते हुए न्याय हित में अपना कार्य करते रहूँगा। इस दौरान अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा साहू बहुत ही वरिष्ठ और अनुभवी अधिवक्ता है, जिस कारण शासन के द्वारा यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है।