बस्तर। CG Naxal encounter revealed : दक्षिण अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ को लेकर बस्तर आईजी ने बड़ा खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार, पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से विशेषज्ञ नक्सलियों की एक टीम बीजापुर आई थी, जिनकी मौजूदगी पीएलजीए प्लाटून नंबर-32 में थी। यह प्लाटून दक्षिण गढ़चिरोली और अबूझमाड़ इलाके में सक्रिय रहती है, और जवानों ने इस मुठभेड़ में प्लाटून कमांडर देव सिंह, सदस्य सुकमती, सुमति और दिनेश के अलावा पीएलजीए मिलिशिया कमांडर महेश उर्फ लच्छू पुंगाटी को ढेर कर दिया।
ये भी पढ़ें : CG BREAKING: नारायणपुर-दंतेवाड़ा मुठभेड़ में DRG जवान शहीद, 4 नक्सली ढेर
इन मारे गए नक्सलियों पर 21 लाख रुपये का इनाम था। जवानों ने इस ऑपरेशन के दौरान एके-47, 2 एसएलआर सहित अन्य हथियार भी बरामद किए। मारे गए नक्सली माड़ डिवीजन कमेटी के साथ मिलकर पीएलजीए प्लाटून नंबर-32 के नक्सलियों के साथ मिलकर खतरनाक योजनाएं बना रहे थे। यह मुठभेड़ डीआरजी और एसटीएफ के जवानों की संयुक्त पार्टी द्वारा गट्टाकाल के जंगल में की गई थी।
- देवसिंह, पीपीसीएम( प्लाटून पार्टी कमेटी मेंबर) प्लाटून नम्बर 32 सदस्य, (05 लाख इनामी) पता- जिला बीजापुर.
- दिनेश, पीपीसीएम प्लाटून नम्बर 32 सदस्य, (05 लाख इनामी) पता- दक्षिण बस्तर.
- सुमती उर्फ कमला उर्फ कविता,पीपीसीएम प्लाटून नम्बर 32 सदस्य, (05 लाख इनामी) पता- करांचा तहसील अहेरी जिला गढ़चिरौली, महाराष्ट्र.
- सुकमती,पीपीसीएम प्लाटून नम्बर 32 सदस्य, (05 लाख इनामी) पता- जिला बीजापुर.
- महेश उर्फ लच्छू पुंगाटी, गट्टाकाल मिलिशिया कमाण्डर, (01 लाख इनामी) पता- मेटावाड़ा बीजापुर.
नक्सलियों से बरामद हथियार और सामग्री
1- Ak-47- 01 नग, 20 नग राउण्ड, मैग्जीन 02 नग.
2- एसएलआर – 02 नग, 35 नग राउण्ड ,मैग्जीन 04 नग.
3- 8 एम.एम रायफल – 01 नग , 07 नग राउण्ड, मैग्जीन 08 नग.
4- 12 बोर रायफल- 01 नग