तिरुपति मंदिर के विष्णु निवास के पास भगदड़ में 4 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना उस काउंटर के पास हुई जहां वैकुंठ एकादशी सर्वदर्शन टोकन जारी किए जाते हैं. इस घटना में दो अन्य लोग घायल हो गए हैं. उन घायलों को इलाज के लिए तिरुपति रुया अस्पताल ले जाया जा रहा है।
बता दें किवैकुण्ठ द्वार दर्शन के दौरान विष्णु के निवास तिरुपति में दर्शन टोकन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस दौरान एक साथ टोकन लेने आए श्रद्धालुओं में भारी भगदड़ मच गई. इसी क्रम में तमिलनाडु के सेलम के एक श्रद्धालु के साथ कुल चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इस घटना में चार और श्रद्धालु गंभीर रूप से बीमार पड़ गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बुधवार को वैकुण्ठ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने गुरुवार, 9 दिसंबर की सुबह से वैकुण्ठ के माध्यम से दर्शन टोकन जारी करने की व्यवस्था की गई थी. इसके चलते बुधवार शाम से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई थी.