रायपुर/आरंग। Arang News : रायपुर जिले के आरंग के नगर पंचायत समोदा में नगरीय निकाय चुनाव में चुनाव का आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लोगों के बीच अध्यक्ष और पार्षद चुने के लिए बात चित होने की शुरुआत हो गई है जिसे नगर पंचायत समोदा में अध्यक्ष बनने के रस में इन नाम पर अत्यधिक चर्चा हो रहे हैं। लोगों के बीच अध्यक्ष बनाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिए गए हैं लोगों से मिलना जुलना लोगों से संबंध बनाने से लेकर मतदाताओं को रिझाने का काम प्रत्याशियों द्वारा किया जाना प्रारंभ कर दिया गया है नगर पंचायत समोदा में अध्यक्ष पद के लिए निम्न नाम को प्रबल दावेदार माने जा रहा है।
आइए जानते है कौन है ये नाम और है राजनैतिक साख
शिवकुमार साहू , शिवलाल साहू ,पूनमचंद साहू ,नंदकुमार साहू, घनश्याम साहू
शिवकुमार साहू – शिव कुमार साहू संगठन के नेता माने जाते हैं और वर्तमान में वह जोन अध्यक्ष के पद पर है जो की लंबे समय से राजनीतिक अनुभव होने के साथ-साथ वह जनपद सदस्य का चुनाव भी लड़ चुके हैं एवं जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि भी रह चुके वर्तमान में परीक्षित की साहू समाज के सामाजिक कार्यों में एवं समाज के उच्च पद साहू समाज के संरक्षक के पद पर वर्तमान में नेतृत्व कर रहे हैं इसलिए इनका दावेदारी प्रबल माने जा रहे हैं।
शिवलाल साहू – शिवलाल साहू राजनीतिक क्षेत्र में काफी अनुभवी माने जाते हैं और लोगों से जुड़ाव अच्छा माने जाते हैं लोगों के बीच उठना बैठना एवं गांव के अनेक पदों में रहे हैं पूर्व में ग्राम पंचायत रहते हुए सरपंच चुनाव जीत चुकेहैं उसके बाद उप सरपंच का भी चुनाव जीते हैं अनेकों सामाजिक कार्यों में भी अपनी रुचि दिखाते हैं जिसके लिए उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से अध्यक्ष के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
पूनमचंद साहू – पूनमचंद साहू एक युवा चेहरा है युवाओं के चहते माने जाते हैं युवा कांग्रेस के नेता माने जाते हैं पूर्व में ग्राम पंचायत समोदा से पंच के पद पर रहते हुए अनेकों कार्यों के लिए उन्होंने लड़ाई लड़े युवाओं की लड़ाई लड़े एवं साहू समाज के बड़े चेहरे माने जाते हैं और जनता और लोगों के बीच रहकर लोगों की आवाज उठाने में बहुत ही सक्षम माने जाते हैं बड़े-बड़े अधिकारी और कर्मचारियों के सामने बात करने में निडर होकर बात रखते है कांग्रेस के सरकार रहते हुए अनेकों कार्यों की स्वीकृति एवं मांग कर विभिन्न मांगों को पूरा करवाया है जिससे लोगों के बीच बहुत ही चर्चित चेहरा माना जा रहा है संगठन के अनेक पदों में रहकर संगठन के लिए कार्य किया है इसलिए युवा चेहरे के साथ-साथ अध्यक्ष के प्रबल दावेदार के सूची में अव्वल नंबर पर माने जा रहे हैं।
नंदकुमार साहू – नंदकुमार साहू सामाजिक व्यक्ति होने के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखने वाले व्यक्ति माने जाते हैं पूर्व में नगर पंचायत के अधीन ग्राम पंचायत में सरपंच प्रतिनिधि रहे हैं और नगर पंचायत समुदाय के उपाध्यक्ष भी रहे हैं इसलिए साहू समाज के चेहरे होने के साथ-साथ सामाजिक व्यक्ति भी है इसीलिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
घनश्याम साहू –नगर पंचायत समोदा में घनश्याम साहू एक ऐसा चेहरा है जो कि व्यापारियों के बीच चर्चित है अच्छे पारिवारिक सदस्य और नगर पंचायत समोदा के व्यापारी कल्याण संघ के अध्यक्ष होने के कारण लोगों से जुड़ाव अच्छा होने से लोगों के बीच चर्चा हो रहे हैं कि घनश्याम साहू अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार है इसलिए माना जा रहा है कि घनश्याम साहू भी अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदार हो सकते हैं।
आपको बता दें इन नाम को लेकर नगर पंचायत समोदा की गलियों में बहुत ही चर्चा है देखते हैं आगे कांग्रेस पार्टी किस दावेदार पर अपना दांव खेलती है और किसे अपना प्रत्याशी बनाते हैं माना तो यह भी जा रहा है कि इन सभी दावेदारों में सभी अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेंगे लेकिन कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा उसमें किसका नाम निकलकर सामने आता है।