Breaking News : सूरजपुर जिले के खड़गवां पुलिस चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर से एक घटना सामने आई है। यहां पर एक ही परिवार के पति, पत्नी और बेटे पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इस हमले में पत्नी और बेटा मौके पर ही मारे गए, जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इस त्रासदी के पीछे जमीन विवाद हो सकता है, और रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।