CG NEWS : युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को काला झंडा दिखाने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से घड़ी चौक पर एकत्र होने का आयोजन किया गया था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने सरकारी दबाव में आकर तानाशाही रवैया अपनाया। कार्यकर्ताओं को सुपेला चौक से गिरफ्तार कर भिलाई नगर कंट्रोल रूम भेजा गया। इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष शोएब मोहम्मद खान, वैशाली नगर विधानसभा महासचिव नवीन अग्रवाल, भास्कर दुबे और आकाश दहत को हिरासत में लिया गया। युवा कांग्रेस ने इस कदम की कड़ी निंदा करते हुए इसे अलोकतांत्रिक और जनता की आवाज को दबाने का प्रयास बताया है।