रायपुर। RAIPUR BREAKING : छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग मंत्री अरुण साव ने रायपुर के मोवा ओवरब्रिज रिपेयरिंग में हुए भ्रष्टाचार के जाँच के आदेश दिए है. बता दें सड़क कई जगहों से डामरीकृत सतह जर्जर हो गया था, जिसे उखाड़कर नया डामरीकरण मरम्मत का काम किया गया. इस ब्रिज का मरम्मत कार्य पूर्ण रूप से होने के लिए 6 दिनों तक ब्रिज को बंद रखा गया और काम कराया गया, लेकिन यह फिर भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया. नया डामरीकरण एक दिन भी नहीं टिक पाया और सड़क से उखड़ने लगा.
वहीं आज औचक निरीक्षण करने उपमुख्यमंत्री और PWD मंत्री अरुण साव पहुंचे. उन्होंने गुणवत्ता विहीन काम को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही जांच कराने के निर्देश दिए और तीन दिन में रिपोर्ट मांगी. पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव ने निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधिकारी और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई.