बलरामपुर | CG: जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने पशु तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है। ऊपरी पहाड़ी इलाके में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लगभग 30 भैंसें बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे झारखंड से हैं और भैंसों को तस्करी कर झारखंड ले जाने की योजना बना रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, जब्त भैंसों को ग्रामीणों में बांटने की बात भी सामने आई है। फिलहाल शंकरगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है।