अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज 11 जनवरी 2025 को मनाई जा रही है. जबकि पिछले साल 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी.
read more: CG: लिव-इन पार्टनर की दरिंदगी, कालीबाड़ी में महिला पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी फरार!
राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर श्री राम लला का महाभिषेक किया गया.जानकारी के अनुसार, अयोध्या में आज होने वाले कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम के भी शामिल होने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री का अयोध्या दौरा करीब पांच घंटे का है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया है. इस उत्सव में संगीत, कला और साहित्य जगत के लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 10 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर सभी प्रकार के PASS तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं. यहां होने वाले आयोजन दूरदर्शन पर प्रसारित होंगे.
https://x.com/ANI/status/1877958966145331688