रायपुर। CG NEWS : पूर्व मंत्री अमर जीत भगत ने सोशल मीडिया में अपलोड किए गए रामायण के वीडियो को लेकर बयान दिया है। जिसमें उन्होंने इस वीडियो को समरसता को बिगाड़ने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि रामायण समाज में भाईचारे और आपसी प्रेम का संदेश देती है और मर्यादा पुरुषोत्तम राम का नाम इसलिए पड़ा क्योंकि उन्होंने हमेशा मर्यादा का पालन किया।
भगत ने कहा कि यह वीडियो बीजेपी द्वारा समाज में एकता का संदेश देने के बजाय उसे खराब करने वाला है, और सीएम भूपेश बघेल से अपील की कि इस वीडियो पर उचित जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों में राम को मानने वाले लोग हैं, और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जो प्रदर्शित किया गया, वह आपत्तिजनक है। पूर्व मंत्री ने सरकार से इस मामले में संज्ञान लेने और जांच करने की मांग की है।