रायगढ़। Breaking News : सालासर इस्पात गेरवानी में 40 कर्मचारियों को बिना किसी पूर्व सूचना के काम से निकाल दिया गया है। सभी कर्मचारी इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं और कंपनी प्रबंधन की इस कार्रवाई को लेकर उन्होंने सहायक श्रमायुक्त को फोन के माध्यम से शिकायत दी है।
कर्मचारियों का आरोप है कि 8 महीने पहले ही उन्हें काम पर रखा गया था, और अब कंपनी नए कर्मचारियों को भर्ती करने के लिए विज्ञापन निकाल रही है। कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह की नीतियां कर्मचारियों के अधिकारों का उल्लंघन करती हैं।
बताया जा रहा है कि सोमवार को बड़ी संख्या में कर्मचारी कलेक्टोरेट में पहुंचकर इस मुद्दे पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। वहीं, प्लांट के भीतर भी इस मामले को लेकर कर्मचारियों के बीच विरोध प्रदर्शन जारी है।