जांजगीर चंम्पा। CG NEWS : जांजगीर चंम्पा पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में जुआ-सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार, मुखबीर से सूचना मिलने पर थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम शुक्ला भाठा, लीलागर नदी किनारे कुछ जुआरी तास पत्तियों से हार-जीत का खेल खेल रहे थे। सूचना के आधार पर थाना पामगढ़ पुलिस ने गवाहों के साथ मौके पर पहुँचकर घेराबंदी की और रेड कार्रवाई की। इस कार्यवाही के दौरान 4 आरोपी जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। आरोपियों की पहचान संदीप अग्रवाल (उम्र 35 वर्ष), अजय कुमार सोनकर (उम्र 28 वर्ष, निवासी ससहा), देवानंद खूंटे (उम्र 59 वर्ष, निवासी भुईगांव), छत्रपाल खूंटे (उम्र 20 वर्ष, निवासी खरखोद) के नाम से हुई है। पुलिस ने उनके पास से 13,800 रुपये नकद, 52 पत्तियां तास और बोरी फटी को बरामद किया। आरोपीयों के खिलाफ धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंधक अधिनिJanjgir Champaयम 2022 के तहत विधिवत कार्यवाही की गई है।