बलौदाबाजार। CG NEWS : महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साव की गाड़ी आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में विधायक की पत्नी को कंधे में चोट आई है, जबकि परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं। गाड़ी में विधायक के अलावा उनकी पत्नी, दो बेटियां और सुरक्षा गार्ड भी सवार थे।
घटना के बाद विधायक की पत्नी का उपचार स्थानीय चिकित्सालय में किया जा रहा है। दुर्घटना की सही जानकारी अभी प्राप्त की जा रही है, जबकि भाटापारा शहर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है। विधायक इंद्र कुमार साव से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।