बिलासपुर | CG: पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बाईक चोरों के खिलाफ सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 02 स्कूटी और 06 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये है। खास बात यह है कि आरोपियों ने चोरी के वाहनों के नंबर प्लेट बदलकर दूसरे नंबर प्लेट्स लगाकर इनका इस्तेमाल किया था।
इसके साथ ही आरोपियों ने चोरी की गाड़ियों को बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश शुरू कर दी थी और इन्हें उस्लापुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में छिपाकर रखा था।पुलिस को इस मामले की जानकारी मुखबिर से मिली, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। इसके बाद, थाना सिविल लाइन की पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो आरोपियों संदीप डहरिया और अरविन्द दिवाकर को गिरफ्तार किया।
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे चोरी की गाड़ियों को बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे थे। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए उन्हें न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.