बलौदा बाजार/ भाटापारा। CG ACCIDENT NEWS : जिले में शनिवार को सड़क हादसों का दिन रहा है. यहां दो अल अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. पहली दुर्घटना शनिवार सुबह को हुई जब एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई. दूसरा हादसा शनिवार की शाम को हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर चल रहे तीन व्यक्तियों को रौंद दिया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. एक शख्स घायल है और उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
ट्रक ने लोगों को रौंदा:
शाम सात बजे बलौदाबाजार के सेमराडीह के पास यह हादसा हुआ. यहां एक निजी सीमेंट प्लांट के पास एक ट्रक ने सड़क के किनारे चल रहे तीन लोगों को रौंद दिया. जिसमें दो लोगों की जान चली गई. एक शख्स घायल है. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान में जुटी हुई है. घटनास्थल पर कई लोग जमा हो गए हैं. इस हादसे को लेकर लोगों में गहरी नाराजगी है।
शनिवार सुबह को भी हुआ हादसा:
इससे पहले शनिवार को जिले के ढाबाडीह गांव में एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई. मरने वाले बच्चे का नाम शिवम है. वह सड़क किनारे खेल रहा था. उस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे कुचल दिया. जिसकी वजह से उसकी हादसे में मौत हो गई. हादसे बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग काफी गुस्से में थे और उन्होंने शव के साथ चक्काजाम कर दिया. जिससे पूरे इलाके में ट्रैफिक थम गया. लोगों की मांग है कि सड़क पर ट्रैफिक की रफ्तार को कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए।
24 घंटे में 2 बड़े हादसे, 4 की मौत :
बलौदाबाजार जिले में शनिवार का दिन काफी दर्दनाक दिन रहा. 24 घंटे में दो सड़क हादसों की वजह से जिले में 4 लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना शनिवार की सुबह ढाबाडीह में हुई थी, जिसमे एक ढाई साल के बच्चे की जान चली गई. वहीं, दूसरी घटना शनिवार रात 7 बजे अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के पास हुई थी, जिसमे 3 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि 1 गोंभीर रूप से घायल को सुहेला अस्पताल रेफर किया गया है.