अंबिकापुर | CG: अंबिकापुर में कोयला चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अमेरा खुली खदान से स्थानीय ग्रामीण रोजाना कोयले की चोरी करते थे। इस पर एसीसीएल प्रबंधन द्वारा की गई शिकायत के बाद लखनपुर और उदयपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आज सुबह तड़के छापेमारी की और 15 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मोटरसाइकिल और साइकिल को जप्त कर लिया, जिनका इस्तेमाल ग्रामीण रोजाना बोरे में भरकर कोयले की चोरी करने में करते थे। एसीसीएल के सुरक्षा प्रभारी मो रिजवान खान ने इस मामले को लेकर कई बार शिकायत की थी। इसके बाद लखनपुर और उदयपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की, जिससे बड़ी मात्रा में चोरी की जा रही कोयला खनन पर लगाम लगी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की योजना बना रही है।