रायगढ। CG BREAKING : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां नगर निगम क्षेत्र स्थित पुरानी हटरी निवासी अधेड़ भाई बहन के सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। घटना को रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि अंजाम दिया गया। आस-पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी सोमवार को 12 बजे तब पता चला जब सुबह से घर का दरवाजा नहीं खुला। घटना क्षेत्र में आग की फैल गई और लोगों में दहशत का माहौल है क्योंकि यह घटना कोतवाली थाना से महज 50 मीटर दूरी पर घटित हुई। कोतवाली पुलिस एफएसएल टीम और खोजी डॉग के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
मृतक, मृतिका की बड़ी बहन गीता जयसवाल ने बताया कि वह रविवार की रात डेढ़ बजे तक अपने भाई बहन के साथ घर में थीं, इसके बाद वह अपनी बुआ के घर लक्ष्मीपुर चली गईं। इसके बाद ही घटना घटी। मृतक सीताराम जयसवाल और उसकी बहन अन्नपूर्णा जयसवाल दोनों रात भर घर में थे, और यह घटनाक्रम रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि सीताराम जयसवाल की पत्नी पूनम जयसवाल अपने बच्चों के साथ अलग रहती हैं। सीताराम और पूनम के दो बच्चे हैं, बेटा सौरभ और बेटी सुनैना। बेटा सौरभ जो लगभग 27 साल का है, अक्सर अपने घर आया करता था। वहीं, बेटी सुनैना शादी के बाद बाहर रह रही है। सीताराम जयसवाल के परिवार में बड़ा भाई रमेश जयसवाल भी हैं, जो साईं मंदिर में रहता है। परिवार में दो बहनें हैं, एक सुमित्रा गुप्ता जो कलकत्ता में रहती हैं, और दूसरी कृष्णा चौकसे जो रायपुर में रहती हैं। पुलिस ने कहा है कि इस मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रात को हुई घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई प्रतीत होती है। घर के बिखरे सामान और टूटी आलमारी को देखते हुए चोरी की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि, हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है। मृतक सीताराम और अन्नपूर्णा जयसवाल के परिवार में इस घातक घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मृतक के परिवारवालों से पूछताछ शुरू कर दी है, और सभी सुराग जुटाकर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है।