राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती होने जा रही है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने हाल ही में आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
पदों की संख्या
आरपीएससी असिस्टेंट भर्ती 2025 अभियान के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 575 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां विभिन्न विभागों के लिए होंगी.
चयन प्रक्रिया
राजस्थान लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर करेगी. लिखित परीक्षा 200 अंकों की तो इंटरव्यू 24 अंक के लिए होगा. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू में बुलाया जाएगा.
200 अंकों की होगी परीक्षा
लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी. इसमें कुल तीन पेपर होंगे- पेपर 1 और पेपर 2 में संबंधित विषय 75 अंकों के लिए प्रश्न होंगे, वहीं पेपर 3 में राजस्थान का सामान्य अध्ययन से 50 अंकों के लिए प्रश्न होंगे.
उम्र सीमा
राजस्थान की इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी. आयोग ने साल 2023 में कुछ पद के लिए विज्ञापन जारी किए थे. ऐसे में जो उम्मीदवार 1 जुलाई 2025 को अधिक आयु के हैं, उन्हें ऊपर आयु सीमा में एक वर्ष से तीन वर्ष की अतिरिक्त छूट है.
आवेदन शुल्क
आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए जनरल या अनरिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.