रायपुर।CG NEWS : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सरकार उनके नाम से एक पत्रकार भवन का निर्माण भी करेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है और किसी भी संकट के समय सरकार उनके साथ खड़ी है।