धमतरी। CG CRIME : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है, इस मामले में एक आरोपी भी गिरफ्तार किया गया है। मामला नगरी ब्लोकबके घोट गांव का है, जहाँ एक मकान में अवैध शराब डंप होने की सूचना मिली, छापेमारी की गई तो, वहाँ मध्यप्रदेश की शराब की पेटियां मिली,पेटियों में 517 पौव्वा गोआ अंग्रेजी शराब और 770 पौव्वा देसी प्लेन शराब मिली, सारा माल 1 लाख 23 हजार रुपये का बताया जा रहा है, आबकारी विभाग अभी इस मामले में और पूछताछ करेगा, तब और भी जानकारी सामने आएगी, कि मध्यप्रदेश से शराब घोट गांव कैसे पहुँची,और इतनी सारी शराब कहा खपाई जानी थी।