‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ प्रत्यूषा बनर्जी की आत्महत्या को 9 साल हो चुके हैं। मगर अब उनके एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज चौंकाने वाले दावे कर रहे हैं।
राहुल ने कहा कि उन्हें ‘विलेन’ बनाया गया क्योंकि वह प्रत्यूषा की शराब पीने से को रोकते थे। उन्होंने काम्या को नकली इंसान बताया और कहा कि वह प्रत्यूषा की दोस्त नहीं थीं।राहुल ने बातचीत में बताया, ‘उस 40 साल की औरत ने 21 साल की प्रत्यूषा का फायदा उठाया। अगर मैं 60 साल के अंकल के साथ घूमूं और कहूं कि वो मेरा दोस्त है तो अजीब लगता है। एक दोस्त जो उससे बड़ी है। उम्र का फर्क तो देखो। वो दोस्त कैसे हो सकती है, बड़ी बहन जैसी हो गई। ये 21 साल की है और वो 40 साल की है। उम्र में कितना फर्क है। तुम्हें उसे समझाना चाहिए था कि शराब मत पीओ। तुम्हारा करियर है। उसने कभी नहीं समझाया। क्योंकि वह उसके लिए पैसे का जरिया था। प्रत्यूषा खर्च उठाएगी। बिल भरेगी। विकास और उन दोनों में उम्र का फर्क कितना है? 10-15 साल। दोस्त कहां से होंगे?’
राहुल ने बताया था कि जिंदा थीं प्रत्युषा
राहुल राज ने दावा किया कि प्रत्यूषा जिंदा थीं। जब उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया था तो उनकी सांसे चल रही थी लेकिन वहां की फॉर्मैलिटीज पूरी करने के चक्कर में एक्ट्रेस ने दम तोड़ दिया था। उन्होंने कहा था कि काम्या पंजाबी ने ये नैरेटिव सेट किया हुआ है कि उन्होंने प्रत्यूषा की जान ली है। विकाश ने भी कभी उसे काम नहीं दिया लेकिन फिर भी वह इस मामले में कूदे।