महाकुंभ में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयर इंडिया ने दिल्ली और प्रयागराज के बीच 25 जनवरी से 28 फरवरी तक रोज़ाना उड़ानें संचालित करने की घोषणा की है. यह निर्णय मेले में आने वाले लाखों लोगों को सुविधाजनक और कुशल यात्रा अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है.
दिल्ली और प्रयागराज के बीच एकमात्र पूर्ण-सेवा उड़ान विकल्प प्रदान करेगी, जिसमें प्रीमियम कैबिन और इकोनॉमी क्लास दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे.एयर इंडिया का कहना है कि उसने अपनी उड़ानों की बुकिंग प्रक्रिया को सरल बनाया है. यात्री एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप, और ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. एयर इंडिया का यह कदम महाकुंभ मेले के दौरान तीर्थयात्रियों को आरामदायक और सुगम यात्रा अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.
शेड्यूल
एयर इंडिया 25 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक निम्नलिखित समय पर उड़ानों का संचालन करेगी-
- दिल्ली से प्रयागराज (AI2843): प्रस्थान – 14:10, आगमन – 15:20
- प्रयागराज से दिल्ली (AI2844): प्रस्थान – 16:00, आगमन – 17:10
- 1 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक उड़ानों का समय होगा:
- दिल्ली से प्रयागराज (AI843): प्रस्थान – 13:00, आगमन – 14:10
- प्रयागराज से दिल्ली (AI844): प्रस्थान – 14:50, आगमन – 16:00