कांकेर। Breaking News : कांकेर जिले के ठेलाकाबोड गांव में एक तेंदुआ शिकार पकड़े हुए घर की दीवार पर बैठा हुआ देखा गया है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है। तेंदुए की यह तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है, जो दिखाती है कि वह आबादी वाले इलाके में लगातार नजर आ रहा है। इस घटना के बाद से कांकेर वन परिक्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग की टीम अब तेंदुए को पकड़ने के प्रयासों में जुटी हुई है ताकि क्षेत्र में और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।