जगदलपुर. स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित युवा दिवस पर यारी परियोजना और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में गर्ल्स कॉलेज, जगदलपुर में यारी परियोजना की जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रमिता शर्मा के नेतृत्व में युवा संदेश रैली निकाली गई। इसका उद्देश्य युवाओं को सशक्त और एक स्थायी भविष्य की दिशा में प्रेरित करना था। इस समारोह की थीम “युवा एक स्थायी भविष्य के लिए: लचीलापन और जिम्मेदारी के साथ राष्ट्र निर्माण” पर आधारित थी।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की पूजा अर्चना के बाद मुख्य अतिथियों द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया, जिसमें कुल 60 छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने बैनर लेकर नारे लगाते हुए बस्तर के असना क्षेत्र में समुदाय को जागरूक किया। रैली स्थानीय लोगों को जोड़ने और ज्वलंत स्वास्थ्य मुद्दों पर सार्थक चर्चा करने का प्रभावी मंच साबित हुई।
कार्यक्रम में “स्थायी भविष्य” थीम पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें दस छात्रों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में तीन छात्रों को उनकी उत्कृष्ट रचनात्मकता के लिए विजेता घोषित किया गया, जबकि अन्य प्रतिभागियों को भी उनकी मेहनत के लिए प्रशंसा पुरस्कार दिए गए।
YAARI प्रोजेक्ट की जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रमिता शर्मा ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य, यौन और प्रजनन स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता, और स्वास्थ्य शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए रैली केंद्रित थी। इसमें 60 छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और बस्तर के असना क्षेत्र में बैनर और नारे लगाकर समुदाय को जागरूक किया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अधिकारी और RKSK नोडल अधिकारी ने भाग लिया। उनकी उपस्थिति ने युवाओं के नेतृत्व और स्थायी भविष्य के निर्माण में उनके योगदान के महत्व को उजागर किया।