भोपाल। MP NEWS : मध्य प्रदेश के एक लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिनमें एक शख्स ने दावा किया है कि अधिकारी का उसकी पत्नी के साथ अफेयर चल रहा था। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी ने भोपाल में यूपीएससी की तैयारी के दौरान इस अधिकारी से मुलाकात की थी और बाद में दोनों के बीच रिश्ते बन गए।
युवक ने आरोप लगाया है कि अधिकारी और उसकी पत्नी की कुछ तस्वीरें, जो वाल्मीकि जयंती के दिन क्रिसेंट वाटर पार्क में खींची गई थीं, वायरल हो गई थीं। जब युवक ने मामले पर अधिकारी से बात की, तो अधिकारी ने उसे धमकी देते हुए कहा कि वह उसे किसी भी हाल में नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। युवक ने यह भी दावा किया कि अधिकारी ने वायरल तस्वीरों को “ए.आई. एडिटेड” बताने की कोशिश की, लेकिन वह वास्तविक तस्वीरें थीं।
युवक का कहना है कि अब उसकी शादी संकट में है और वह कोर्ट में तलाक का केस लड़ रहा है। हालांकि, इस मामले में अधिकारी का कोई बयान अब तक सामने नहीं आया है। पुलिस युवक की शिकायत पर जांच कर रही है।