बिलासपुर CG: जिले के सीपत थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर घर घुस कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत सीपत थाने में की है, यहां पुलिस मामले की कारवाई में जुट गई है. और अन्य फरार आरोपियों की तलाश भी कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार सीपत बाजार के पास रहने वाले पीड़ित विनोद सूर्यवंशी ने थाने में शिकायत दर्ज कराया है कि पुरानी रंजिश के चलते उसके घर के पास रहने वाले 8 से 10 युवक घर के बाहर आए और गाली गलौज करते हुए घर में घुस कर लाठी और डंडे ईंट पत्थर से मारपीट करते हुए घर में तोड़फोड़ भी कर दिए।