तिल्दा नेवरा। CG NEWS : मामूली विवाद के चलते पत्थर व धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दिया गया है। इस मामले पर तीन नाबालिग बालको को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। मामला छत्तीसगढ़ की तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ग्राम कोटा निवासी शिव राजपूत का शव तिल्दा-नेवरा के वार्ड क्रमांक 15 में एक दुकान के समीप पुलिस को शव मिला। इस मामले पर पुलिस तीन संदेही नाबालिग बालकों को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। इस दौरान जानकारी में आया कि मामूली विवाद को लेकर आरोपी बालकों ने धारदार हथियार व पत्थर से वारकर हत्या कर दी है ।