धमतरी। CG NEWS : जिले के पेन्टिन गंज इलाके में एक अवैध गोदाम को निगम की टीम ने बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया है, गोदाम के दूसरे हिस्से पर भी आने वाले दिनों में बुलडोजर चल सकता है। दरअसल करीब 18 हज़ार वर्गफुट की ये जमीन लीज की बताई जा रही है।
लीजधारी ने बताया कि किसी और ने इस उसकी जमीन पर गोदाम बना लिए था और व्यापार कर रहा था, कब्जा छुड़वाने के लिए लीजधारी की तरफ से जगह जगह शिकायत भी की गई। इस मामले में कब्जा धारी को कई बार नोटिस भी भेजा गया, लेकिन कोई असर नही हुआ, आखिर में कब्जा तोड़ने के आदेश दिए गए, बुलडोजर चलने से पहले गोदाम से भारी मात्रा में सामान निकाला गया और गोदाम का बिजली कनेक्शन भी काटा गया। सुरक्षा के लिहाज से निगम अमले के साथ पुलिस बल भी तैनात किया गया था,इस मामले में कब्जाधारी ने कार्रवाई और लीज के दावे पर ही पर सवाल उठाए है।